शेयर मंथन में खोजें

बाजार असमंजस में, दायरा टूटने पर मिलेगी नयी चाल

राजीव रंजन झा : मंगलवार की सुबह मैंने लिखा था कि फिलहाल बेहद छोटी अवधि के लिए बाजार की चाल नकारात्मक ही लग रही है और यह बात 6170 के नीचे जाते ही और पुख्ता हो जायेगी।
उस दिन निफ्टी 6145 तक फिसला। लेकिन अहम सवाल यह था कि 18 दिसंबर 2013 की तलहटी 6130 के पास जाने पर निफ्टी का व्यवहार कैसा रहता है। मंगलवार को निफ्टी ने इस समर्थन स्तर को बचाये रखा और कल बुधवार को भी इसने 6130 की ओर बढ़ने की कोई हड़बड़ी नहीं दिखायी। कल बाजार ने नये साल की पहली हरियाली दर्ज की और सुबह से लगातार हरे निशान में बना रहा, भले ही एक बेहद छोटे दायरे में।
कल निफ्टी ने मंगलवार के निचले स्तर 6145 को भी नहीं तोड़ा, लेकिन साथ ही यह मंगलवार के ऊपरी स्तर 6222 को भी पार नहीं कर पाया। इस तरह कल का पूरा समय इसने मंगलवार के दायरे के अंदर ही गुजारा। यह बाजार के असमंजस का संकेत है।
अब आज के कारोबार में नीचे आपके सामने तीन समर्थन स्तर आ जाते हैं। सबसे पहले तो कल का निचला स्तर 6160, जिसके नीचे जाना कमजोरी का पहला संकेत होगा। लेकिन मंगलवार का निचला स्तर 6145 टूटना कमजोरी का ज्यादा पुख्ता संकेत होगा। इसके नीचे फिर से 6130 पर नजर टिक जायेगी। इन तीनों में ज्यादा दूरी नहीं है, बस 15-15 अंकों का अंतर है। लेकिन जब दिसंबर 2013 के अंतिम हफ्ते से ही निफ्टी अक्सर सारा दिन केवल 30-50 अंकों के छोटे दायरे में गुजारने का अभ्यस्त हो गया हो, तो आपको समर्थन स्तरों के बीच इससे ज्यादा फासला कैसे दिखेगा!
अगर आपको निफ्टी की अगली दिशा का संकेत देखना है तो पिछले चार सत्रों में बना दायरा टूटने का इंतजार करना होगा। यह दायरा नीचे 6145 और ऊपर 6225 का है। लेकिन निचले छोर को आप 6130 ही मान लें, क्योंकि दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।
मैंने पिछले कई लेखों में कहा है कि 6130 टूटने के बाद छोटी से मध्यम अवधि के लिए बाजार कमजोर हो जाने की आशंका बनती है। निफ्टी 6415 के बाद 6358 पर एक निचला शिखर बना चुका है। अब अगर यह 6130 के नीचे चला जाये तो निचली तलहटी बनने की भी पुष्टि हो जायेगी।
अगर निफ्टी 6130 को तोड़ता है तो उसके बाद की स्थिति क्या होगी? जाहिर है कि बाजार के लिए खतरे बढ़ेंगे और उन खतरों का जिक्र मैंने इस सोमवार के राग बाजारी में भी किया था। मैंने लिखा था कि दिसंबर 2013 के शिखर 6415 से 6130 तक 285 अंक की पिछली गिरावट की बराबरी 6358 के ताजा शिखर से करने पर निफ्टी का स्वाभाविक लक्ष्य 6073 का बनता है।
साथ ही अगर 22 नवंबर 2013 की तलहटी 5973 से 6415 के शिखर तक की उछाल की वापसी देखें तो 80% का स्तर 6061 पर है। इन दोनों बातों को मिला कर देखें तो 6130 के नीचे जाने पर 6061-6161 तक फिसलने की गुंजाइश बनेगी और इसके भी नीचे जाने पर 5972-6000 तक फिसल जाना स्वाभाविक होगा।
दूसरी ओर, अगर बाजार को वापस सँभलना है तो अब इसे सबसे पहले 6200 के ऊपर निकलना होगा। गौरतलब है कि 5973-6415 की उछाल की 50% वापसी 6194 पर है। लेकिन इसके आगे जाने पर भी तुरंत नयी तेज चाल बन जाये, इसका भरोसा नहीं बनता, क्योंकि आगे हर 20-25 अंक पर बाधाएँ हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार और इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को लगातार तीन सत्रों में हम इसे 6220-6225 के बीच अटकता देख चुके हैं।
अगर निफ्टी 6225 के ऊपर निकल पाये तो भी 5973-6415 की उछाल की 38.2% वापसी 6246 पर अगली बाधा है। वहीं छोटी अवधि की चाल समझने में मददगार 20 एसएमए 6233 पर और 10 एसएमए 6245 पर है। कह सकते हैं कि 20 एसएमए और 10 एसएमए के ऊपर निकल कर टिकने पर ही छोटी अवधि की चाल सुधरने का भरोसा करना बेहतर होगा। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"