आरबीआई के इस कदम से बदल जाएगा अब आपके बैंक का ऑनलाइन पता
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को अपने वेब डोमेन को डॉट बैंक डॉट इन टीएलडी (टॉप-लेवल डोमेन) पर माइग्रेट करने को कहा है। इस परिवर्तन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। इस निर्देश के कार्यान्वयन के साथ बैंकों के ऑनलाइन पहचानकर्ता डॉट बैंक डॉट इन प्रारूप में अपडेट हो जायेंगे, जिससे उनका ऑनलाइन पता बदल जायेगा।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.