गुरुवार 22 सितंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) में तीन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। ये सदस्य हैं - भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक पमी दुआ और आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर रवींद्र एच. ढोलकिया।