सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर के कार्यालय खुले रहेंगे 28 मार्च को
चालू वित्त वर्ष 2014-15 की समाप्ति के मद्देनजर केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने सीमा शुल्क (Custom Duty) / केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) / सेवा कर (Service Tax) के मुख्य आयुक्तों के अधीनस्थ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को 28 मार्च, 2015 (शनिवार) को खुला रखने का निर्णय लिया है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.