शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट

11.07: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस समय सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 9,079 पर है, जबकि निफ्टी 77 अंक नीचे 2,769 पर है। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक लाल निशान में हैं। बीएसई बैंकिंग सूचकांक में 3.5% से अधिक कमजोरी है। भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी में 4% से अधिक गिरावट है। एचडीएफसी बैंक, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3-3.5% की कमजोरी है।

सत्यम के किस्से में अर्न्स्ट एंड यंग की पहेली

राजीव रंजन झा

एक स्थिति की कल्पना करें – आप अपने परिवार के साथ गोलगप्पे वाले के पास जाते हैं और भाव पूछते हैं। गोलगप्पे वाला पलट कर पूछता है कि खाना किसे है। चौंक गये? वह समझाता है – बच्चों के खाने के लिए 10 रुपये के 6, मैडम के खाने के लिए 12 रुपये के 6, खुद आपके खाने के लिए 15 रुपये के 6 मिलेंगे। और भी चौंक गये! ऐसा भी कहीं होता है क्या?

आज बाजार फिसलने की संभावना

राजेश जैन, वीपी, एसएमसी ग्लोबल

आज भारतीय शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख रहने की आशंका है। कल और परसों हमने अपने बाजारों में जो तेजी देखी, उसके पीछे बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले का उत्साह भी शामिल था। जब तक डॉलर मजबूत रहेगा, तब तक रुपये पर दबाव रहेगा और विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) हमारे शेयर बाजारों में पूँजी नहीं लगायेंगे।

एशियाई शेयर बाजारों में लाली

आज देर शाम बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी दिख रही है। हैंग सेंग और निक्केई में 3% से अधिक की गिरावट है। कॉस्पी, स्ट्रेट्स टाइम्स, जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड की कमजोरी 2-3% के बीच है।

चुका दिया गया है अधिकांश कर्ज- यूनिटेक

यूनिटेक ने अपने कर्ज को लेकर शेयर बाजार की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह के कारोबार में यूनिटेक का शेयर भाव इन चिंताओं के बीच 14% से अधिक गिर गया था कि कंपनी म्युचुअल फंडों का कर्ज चुका पाने में असफल रही है। हालांकि बाद में यूनिटेक के शेयर भाव में तेजी आयी और 32.80 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद यह करीब 6% चढ़ कर 31.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने ईजीएम के बाद मीडिया को जानकारी दी कि म्युचुअल फंडों के एफएमपी का जो 900 करोड़ रुपये का बकाया था, उसका अधिकांश हिस्सा चुका दिया गया है। इस कर्ज की अंतिम तारीख 19 जनवरी की थी। कंपनी ने औपचारिक रूप से यह तो नहीं बताया कि कितनी रकम चुकायी गयी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 500 करोड़ रुपये की रकम 17 जनवरी तक चुका दी गयी थी, बाकी कर्ज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब इन कर्जों की अंतिम तारीखें इस वित्त वर्ष के बाद की हैं। बाजार विशेषज्ञ सलिल शर्मा का मानना है कि कंपनी की इस घोषणा से शेयर को अच्छा सहारा मिला है और यह छोटी अवधि में 35 रुपये तक जा सकता है। साथ ही उनका मानना है कि इस शेयर में आने वाली तेजी का इस्तेमाल इससे बाहर निकलने के लिए करना चाहिए।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख