Select a news topic from the list below, then select a news article to read. तमाम एशियाई बाजारों की कमजोरी के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार ने काफी अच्छी शुरुआत की है। इस तेजी में सेंसेक्स का साथ केवल चीन का शंघाई कंपोजिट ही दे रहा है। दरअसल आज कई घरेलू सकारात्मक खबरों ने भारतीय बाजार को सहारा दिया। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय संकेत भी पूरी तरह नकारात्मक नहीं थे, क्योंकि एशियाई बाजारों में भले ही कमजोरी दिख रही हो, लेकिन अमेरिकी और यूरोपीय बाजार कल तेज ही थे।
भारतीय उद्योग जगत के लिए चीफ मार्केटिंग ऑफिसर या चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर की भूमिका निभाकर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कल प्रमुख उद्योग संगठन सीआईआई के इंडिया इकोनॉमिक समिट में अर्थशास्त्र के कुछ बुनियादी सिद्धांत समझाये। जो सबसे प्रमुख बात उन्होंने कही, वह है दाम घटाने की। उनका कहना है कि विश्व अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत में अगर कंपनियों को अपने उत्पादों की मांग बढ़ानी है, तो उन्हें दाम घटाने होंगे। लेकिन लगता है कि ज्यादातर उद्योगों को उनकी यह बिना मांगी सलाह कुछ जमी नहीं।
आज यदि हम पिछले 4-5 कारोबारी सत्रों को देखें, तो भारतीय शेयर बाजारों में यहाँ की अंदरूनी वजहों पर कारोबार की निर्भरता बढ़ी है। यानी हम अमेरिकी शेयर बाजारों से ज्यादा संकेत नहीं ले रहे हैं। मुझे आज के बाजार में कोई सकारात्मक बात नहीं दिख रही। यह या तो कमजोर रहेगा या फिर सपाट रह सकता है।
2:00: सुबह के कारोबार में मजबूती दिखाने के बाद इस समय भारतीय शेयर बाजार की बढ़त में कमी आयी है। इस समय सेंसेक्स 145 अंक ऊपर 9,082 पर है। निफ्टी में 39 अंकों की मजबूती है और यह 2,722 पर है। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप लाल निशान में हैं। टीईसीके और आईटी सूचकांक को छोड़ कर बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में मजबूती है। आईटी सूचकांक में 0.82% की गिरावट है। रियल्टी सूचकांक में 3.34%, तेल-गैस सूचकांक में 2.96% और एफएमसीजी सूचकांक में 2.94% की बढ़त है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.7%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.66%, आईटीसी में 4.26% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.03% की मजबूती है। मारुति सुजुकी, डीएलएफ, एसीसी और रैनबैक्सी में 3.5% से अधिक की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 3.45% की गिरावट है।