इंडसइंड बैंक के शेयरधारकों के लिए आयी एक और बुरी खबर, बैंक को चौथी तिमाही में हुआ तगड़ा घाटा
इंडसइंड बैंक के शेयरधारक एक और बुरी खबर से परेशान हो सकते हैं। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी 2025 से मार्च 2025 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश कर दिये हैं। इसमें बैंक को बाजार अनुमान से कहीं अधिक 2,328.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 43% गिर गयी है, जबकि एनपीए बढ़ गया है। 20 साल में पहला मौका है जब बैंक को इस तरह का घाटा हुआ है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.