शेयर मंथन में खोजें

शेयर बाजार को मोदी सरकार पर कितना भरोसा, देखें क्या है सिद्धार्थ रस्तोगी की राय

Expert Siddharth Rastogi: बाजार में हमें दो कारणों से भरोसा दिख रहा है। एक तो विदेशी निवेश के रूप में पूँजी का आगमन है। दूसरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी पिछले दोनों कार्यकाल की तरह कल्‍याणकारी योजनाएँ और सुधार के प्रयास जारी रहने की उम्‍मीद हो सकती है। लेकिन कई दिनों से मिडकैप और स्‍मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

इसके अलावा हमें सेक्‍टर रोटेशन भी देखने को मिल रहा है। पहले जहाँ सार्वजनिक इकाइयों, रक्षा क्षेत्र, सरकारी कंपनियाँ, कैपिटल गुड्स क्षेत्र, बुन‍ियादी ढाँचा से जुड़ी कंपन‍ियों में एकतरफा तेजी थी। ज्‍यादा जानकारी के लिए देखिये शेयर बाजार और बिहेवियरल फाइनेंस के विशेषज्ञ और ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ रस्तोगी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 28 जून 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख