Bank Nifty-Nifty Prediction : बाजार में बन रहे करेक्शन के हालात, 25000 पर रखें नजर
Expert Shomesh Kumar : बाजार में पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से खिंचाव बना हुआ है। इसलिए इसमें करेक्शन आने की पूरी संभावना है। मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि बाजार के करेक्शन से घबरायें नहीं और इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देखें। इस माहौल में अपनी नजर 25000 के लक्ष्य पर रखते हुए, स्टॉक का चुनाव करें।