Indoco Remedies Ltd Share Latest News : 360 के नीचे जायेगा मोमेंटम, और फिसला तो होगी दिक्कत
मीना निकम : मैंने आपसे इंडोको रेमेडीज के बारे में पिछले हफ्ते सवाल किया था। अभी तक तो ये स्टॉक सही चल रहा है। इसमें 380 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 3 से 4 महीने के लिहाज से आगे क्या लक्ष्य रहेगा? मेरे पास इसके 70 शेयर 390 रुपये के भाव पर हैं।