खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती तो घटी थोक महँगाई, मई में 14 महीनों के निचले स्तर पर आयी
आम आदमी को खुदरा महँगाई के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद थोक महँगाई में भी राहत मिलने की खबर आयी है। मई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर घट कर माह-दर-माह आधार पर 0.39% रह गयी है। खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा गिरावट प्याज, सब्जियों और ईंधन के दाम में आयी है।