Future Retail ने एनसीएलटी ने संपत्तियों की नीलामी के लिए किया आवेदन
खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्यूचर रीटेल (FRL) ने कर्जदाताओं की कमिटी (CoC) द्वारा स्पेसमंत्र के समाधान को नामंजूर करने के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन किया है। स्पेसमंत्र एक ऑनलाइन कंस्ट्रक्शन और डिजाइन का मंच है जो फ्यूचर रीटेल के लिए बोली लगाने वाली एकमात्र बोलीदाता है।