संवर्धन मदरसन 58 करोड़ में करेगी जर्मनी की कंपनी का अधिग्रहण
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) की सहायक कंपनी संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप (SMRPBV) ने जर्मनी स्थित एसएएस ऑटोसिस्टमटेक्निक (एसएएस) के अधिग्रहण के लिए फॉरेशिया के साथ एक समझौता किया है।