कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की दमदार शुरुआत, निफ्टी 164, सेंसेक्स 592 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत देखने को मिले। आज जापान के बाजार में छुट्टी है। चीन की सरकार राहत पैकेज लाने का लाने का एलान किया है। सरकार आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए और कदम उठाएगी। हालाकि राहत पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है।