
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज यूको बैंक (Uco Bank), यस बैंक (Yes Bank) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी की भी सलाह दी है।
यूको बैंक खरीदें
यूको बैंक को 86.50-87 के दायरे में खरीद कर 90 और 91 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 85.50 रुपये का रखें।
यस बैंक खरीदें
इसे 695 और 700 के लक्ष्य के लिए 675-676 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 668 रुपये का रखें।
जी इंटरटेनमेंट खरीदें
जी इंटरटेनमेंट को 371-372 रुपये के दायरे में खरीद कर 382और 385 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 367 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)
Add comment