ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences), लवेबल लिंजरी (Lovable lingerie), नोसिल (NOCIL), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि आरपीजी लाइफ साइंसेज (206.95) में 216 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 202.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं ऑन लवेबल लिंजरी (291.70) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 305.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 284.00 रुपये होगा।
नोसिल (50.85) के लिए राजेश अग्रवाल ने 54.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 49.00 रुपये का है। उन्होंने फोर्टिस हेल्थकेयर (180.90) को 188.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 177.00 रुपये पर रखने को कहा है। डीसीबी (147.05) को 155.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 142.00 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment