आनंदराठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए एलआईसी हाउसिंग ऐंड फाइनेंस (LIC Housing & Finance) और एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि एलआईसी हाउसिंग ऐंड फाइनेंस (463) के शेयर को 453 से 458 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 475 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 446 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं एस्सेल प्रोपैक (141) के शेयर को 136 से 138 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 145 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 134 रुपये पर है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment