शेयर मंथन में खोजें

बुधवार के लिए सिमी भौमिक के चुनिंदा शेयर

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए भारत फोर्ज (Bharat forge) एवररेडी इण्डस्ट्रीज (Eveready Inds), एचपीसीएल (HPCL), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) और एसकेएस माइक्रों (Sks Micro) खरीदने की सलाह दी है।

भौमिक का कहना है कि भारत फोर्ज (1177.10) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1185, 1192 और 1200 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1154 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें। वहीं एवररेडी इण्डस्ट्रीज के लिए भौमिक का कहना है कि एवररेडी इण्डस्ट्रीज (345.35) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 349, 351 और 355 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 337 रुपये बताया गया है। एचपीसीएल के लिए भौमिक का कहना है कि एचपीसीएल (915) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 927, 933 और 937 रुपये रखे गये हैं। तो वहीं घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 902 रुपये बताया गया है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिेए भौंमिक का राय है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1364.30) को कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1375, 1382 और 1390 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1349 रुपये बताया गया है और एसकेएस माइक्रों के लिए भौमिक की राय है कि एसकेएस माइक्रों (579.30) को कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 586, 589 और 593 रुपये रखे गये हैं ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 569 रुपये बताया गया है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन 5 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"