शेयर मंथन में खोजें

कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) को मिला 4,502 करोड़ रुपये का कार्य

बिल्डिंग निर्माण कंपनी कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) को 4,502 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को महाराष्ट्र शहर और औद्योगिक विकास निगम (City and Industrial Development Corporation of Maharashtra) या सीआईडीसीओ से नवी मुम्बई में वाणिज्यिक क्षेत्र और ऑनसाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर काम के साथ लगभग 21,346 आवास इकाइयों के निर्माण का ठेका मिला है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कात्याल (Rahul Katyal) ने कहा कि उन्हें समय पर परियोजना को पूरा करने का भरोसा है।
दूसरी तरफ बीएसई में कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 200.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 202.20 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 219.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 5.85 रुपये या 2.92% की मजबूती के साथ 206.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,400.60 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 295.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 156.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"