हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स को कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग के आकलन के लिए अधिकृत किया है। कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग
के लिए उचित सलाह देंगे।
रीस्ट्रक्चरिंग के पीछे कंपनी का मकसद कारोबार को कई अलग -अलग सेक्टर्स में बांटना है। कंपनी जिंक और लेड कारोबार,सिल्वर और रीसाइक्लिंग कारोबार को अलग करना चाहती है। कारोबार को अलग करने के पीछे मकसद शेयरधारकों को फायदा पहुंचाना है। बढ़िया स्थिति वाले कारोबार का फायदा शेयकधारकों को लंबी अवधि में वृद्धि के जरिए मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी कारोबार की मौजूदा स्थिति के आधार पर नीति के अलावा पूंजीगत मदद देगी ताकि उनकी वृद्धि में तेजी लाई जा सके।
कंपनी प्रबंधन इसके लिए बाहरी सलाहकार को नियुक्त करेगी जो आकलन में मदद करने के साथ विकल्प भी सुझाएगी। इश खबर के बाद वेदांता के शेयर में मजबूती दिखी और शेयर में 2023 में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल दिखा। वेदांता का शेयर 6.86 फीसदी चढ़ कर 222.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि वेदांता कि हिन्दुस्तान जिंक में करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी है। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से किए जाने वाले किसी फैसले को बोर्ड से मंजूरी जरूरी होगी। इसमें सरकार की ओर से नॉमिनी की
भी जरूरत होगी। जून तिमाही के अंत तक सरकार की हिन्दुस्तान जिंक में करीब 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है।
हिन्दुस्तान जिंक का शेयर शुक्रवार को 3.51 फीसदी चढ़ कर 308.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2023)
Add comment