टाटा स्टील और सिप्ला खरीदें, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (12 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) और सिप्ला (Cipla Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (12 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals Ltd), सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research Ltd), सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions Ltd), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India Ltd) और रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।