मंगलवार, 04 जुलाई के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (04 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd), आईटीसी (ITC Ltd), रेडिंग्टन (Redington Ltd), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries Ltd) और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।