सोमवार, 12 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (12 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (12 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar Ltd), टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड (Tata Communications Ltd), रेमंड लिमिटेड (Raymond Ltd), जोमैटो (Zomato Ltd) और रेडिंग्टन (Redington Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।