निफ्टी, कोटक महिंद्रा बैंक, आरती इंडस्ट्रीज और ल्युपिन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (24 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) और ल्युपिन (Lupin) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ल्यूपिन के स्टॉक में 30 दिन के नजरिये से शुक्रवार (21 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (24 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries), पीबी फिनटेक (PB Fintech), मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services), गो फैशन इंडिया (Go Fashion India) और उनो मिंंडा (UNO Minda) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।