निफ्टी, आईटीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ग्रीव्स कॉटन, जेके टायर और कोचिन शिपयार्ड खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (06 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), आईटीसी (ITC), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton), जेके टायर इंडस्ट्रीज (JK Tyre Industries) और कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ग्रीव्स कॉटन, जेके टायर इंडस्ट्रीज और कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक में बुधवार (05 अप्रैल) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (06 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro), वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp), सीएंट (Cyient), मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।