शुक्रवार, 10 मार्च के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (10 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की, जबकि क्रूड ऑयल (Crude Oil) बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (10 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए सीक्वेंट साइंटिफिक (SeQuent Scientific), पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp), बालाजी अमाइंस (Balaji Amines), एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) और एल जी बालाकृष्णन ऐंड ब्रदर्स (LG Balakrishnan & Bros.) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।