विप्रो और टाइटन कंपनी खरीदें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (04 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में विप्रो (Wipro) और टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर खरीदने, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (04 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए वी-मार्ट रीटेल (V-Mart Retail), नोसिल (Nocil), मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare), प्रज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) और टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।