हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला और देवयानी इंटरनेशनल खरीदें, निफ्टी बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने गुरुवार (22 सितंबर) के एकदिनी या इंट्राडे कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) को बेचने और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) एवं सिप्ला (Cipla) को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही, 7 दिनों के लिए इसने देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (22 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science), सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners), सीबीएस बैंक (CSB Bank), जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।