शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए जेनसार टेक्नलॉजीज (Zensar Technologies), एनआईआईटी टेक्नलॉजीज (NIIT Technologies), अलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma), नारायण ह्रदयालय (Narayan Hrudyalay) के शेयर खरीदने और बायोकॉन (Biocon) के शेयर बेचने की सलाह दी है।