बुधवार, 15 नवंबर के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (13 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), क्रूड ऑयल (Crude Oil) और कॉपर (Copper) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (15 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Ltd), ऑयल इंडिया (Oil India Ltd), दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon Ltd), हिमादरी स्पेश्यालिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical Ltd) और इथोस (Ethos Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।