एसबीआई कार्ड्स और बर्जर पेंट्स खरीदें, कोल इंडिया बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (06 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services Ltd) और बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि कोल इंडिया (Coal India Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (06 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ईक्लर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services Ltd), बजाज ऑटो (Bajaj Auto Ltd), जोमाटो (Zomato Ltd), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) और वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।