ऐस्ट्रल और बाटा इंडिया बेचें, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (20 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ऐस्ट्रल (Astral Ltd) और बाटा इंडिया (Bata India Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corp Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (20 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India Ltd), आरईसी (REC Ltd), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Ltd) और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।