शेयर मंथन में खोजें

निवेशकों को अब बंगाल एंड असम कंपनी के शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

आनंद जग्गी जानना चाहते हैं कि उन्हें बंगाल एंड असम कंपनी  (Bengal and Assam Company) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 55 शेयर करीब 8,900 रुपये के भाव पर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो सितंबर के बाद से इस स्टॉक में साफ तौर पर डाउनट्रेंड बना हुआ है और यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार करता दिखा है। ऐसे माहौल में पॉजिटिव संकेत फिलहाल कमजोर हैं। हालांकि, बाजार को समग्र रूप से देखा जाए तो मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट एक संभावित इंफ्लेक्शन पॉइंट के करीब नजर आता है, यानी यहां से बहुत बड़ा नेगेटिव सरप्राइज आने की संभावना कम हो सकती है। इसके बावजूद, स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स की हाई बीटा प्रकृति के कारण इनमें उतार-चढ़ाव ज्यादा रहता है। बाजार में 3 से 4% की गिरावट यहां 8 से 10% तक भी दिख सकती है। बंगाल एंड असम कंपनी के चार्ट में लोअर टॉप का स्ट्रक्चर बना हुआ है, जो अभी मजबूती की पुष्टि नहीं करता। 

होल्ड करें या कट कर निकलें?

फिलहाल स्थिति यह है कि इस स्टॉक में वॉल्यूम कम है और मिडकैप–स्मॉलकैप सेगमेंट में निवेशकों की दिलचस्पी घटी हुई है। बाजार में थकान और निराशा का माहौल है। ऐसे समय में घबराकर नुकसान काटकर निकल जाना अक्सर वही स्थिति पैदा करता है, जहां बेचने के बाद स्टॉक ऊपर चला जाता है। जब तक कंपनी की क्वालिटी या बिजनेस पर कोई बड़ा सवाल नहीं है, तब तक इस तरह के दौर में धैर्य रखना ही एक व्यावहारिक विकल्प माना जा सकता है।


(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख