निफ्टी, बजाज फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट, डीसीबी बैंक, जीडीएल, एलऐंडटी फाइनेंश होल्डिंग खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (21 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए डीसीबी बैंक (DCB Bank), जीडीएल (GDL), एलऐंडटी फाइनेंश होल्डिंग (L&T Finance Holding) में खरीदारी की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (20 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए डालमिया भारत (Dalmia Bharat), सीएसबी बैंक (CSB Bank), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), आईएनईओएस स्टायरोल्यूशन इंडिया (INEOS Styrolution India) और माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।