बजट 2017 की मुख्य बातें : कृषि और बुनियादी ढाँचे पर खास जोर
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र और बुनियादी ढाँचे (Infrastructure) के लिए आवंटन में भारी वृद्धि की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सस्ते आवासों (Affordable Housing) को बुनियादी ढाँचा (Infrastructure) दर्जा दिया जायेगा। बजट भाषण के आरंभ में उन्होंने अपनी सरकार की एक प्रमुख सफलता के रूप महँगाई दर घटने का उल्लेख किया है। साथ ही उन्होंने नोटबंदी के प्रभावों के बारे में भी सदन को भरोसा दिलाया है। बजट भाषण की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी बजट में एक तरफ जहाँ अर्थव्यवस्था की बेहतरी वाले कदमों की आस लगा रखी है, वहीं नोटबंदी से जनता को हुई तकलीफ पर मरहम वाले उपायों की भी माँग की है।