शेयर मंथन में खोजें

गुजरात (Gujarat) के बिजली वितरण बोर्ड रेटिंग में अव्वल

बिजली वितरण कंपनियों की रेटिंग में गुजरात के बोर्ड अव्वल रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के बोर्ड सबसे नीचे रहे हैं।
ऊर्जा मंत्रालय ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) के जरिये पहली बार देश भर की बिजली वितरण कंपनियों की रेटिंग करवायी है। 
दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (Dakshin Gujarat Vij Company Ltd), उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (Uttar Gujarat Vij Company Ltd), मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (Madhya Gujarat Vij Company Ltd) और पश्चिमांचल गुजरात विज कंपनी लिमिडेट (Paschim Gujarat Vij Company Ltd) को ए+ की रेटिंग मिली है। चार कंपनियों को ए+, दो को ए, ग्यारह को बी+, दस को बी, आठ को सी+ और चार को सी की रेटिंग गयी है। गौर करने की बात है कि सी रेटिंग हासिल करने वाली चारों कंपनियाँ उत्तर प्रदेश राज्य की हैं।
देश की 39 बिजली वितरण कंपनियों की रेटिंग की गयी है। इस रेटिंग का काम आईसीआर (ICRA) और केयर (CARE) ने किया है। इन कंपनियों को ए+, ए, बी+, बी, सी+ और सी रेटिंग दी गयी। इसमें बिजली उत्पादन, वितरण, ट्रांसमिशन के आधार पर रेटिंग की गयी है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2013)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"