शेयर मंथन में खोजें

केंद्र सरकार ने 19 वस्तुओं पर बढ़ाया मूल सीमा शुल्क

आयात को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को 19 वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया।

इनमें विमान ईंधन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। एयर कंडीशनर, घरेलू रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन (10 किलो से कम) पर यह शुल्क 10% से बढ़ा कर 20% कर दिया गया है। वहीं एसी और फ्रिज कंप्रेशर पर 7.50% से बढ़ा कर 10%, फुटवियर पर 20% से 25% और स्पीकर्स तथा रेडियल कार टायरों पर मूल सीमा शुल्क 10% से बढ़ा कर 25% कर दिया गया है।
तराशे और पॉलिश किये गये, अर्द्ध-प्रसंस्कृत और प्रयोगशाला में तैयार हीरों पर यह शुल्क 5% से बढ़ा कर 7.5% किया गया है। इसी तरह आभूषण के सामानों और कीमती धातुओं पर 15% से बढ़ा कर 20%, स्नानघर के प्लास्टिक सामान, पैकिंग सामग्री, मेज तथा रसोई के सामान, ऑफिस स्टेशनरी के सामान, सजावट वाली शीट, मनका, ट्रंक, सूटकेस और यात्रा बैग पर अब 10 के बजाय 15% सीमा शुल्क लगेगा। इसके अलावा सरकार ने विमान ईंधन (एटीएफ) पर 5% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में इन उत्पादों का कुल आयात बिल 86,000 करोड़ रुपये का रहा था। इन उत्पादों पर मूल सीमा शुल्क बढ़ाने का उद्देश्य वस्तुओं का आयात घटाना है। इससे चालू खाते के घाटे को सीमित रखने में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख