शेयर मंथन में खोजें

हिंडाल्को का एइक्वस (Aequs) के साथ एयरोस्पेस सेक्टर के लिए करार

आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को ने एइक्वस (Aequs) के साथ रणनीतिक करार का ऐलान किया है।

 कंपनी ने यह करार एयरोस्पेस सेक्टर के लिए किया है। यह करार लंबी अवधि के सहयोग के लिए किया गया है। दोनों कंपनियां व्यावसायिक एयरोस्पेस सेक्टर के विकास के लिए मिलकर काम करेंगी। इस करार से एइक्वस के व्यावसायिक एयरोस्पेस कारोबार को और मजबूती मिलेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में हिंडाल्को ने बताया है कि कंपनी ने एइक्वस के साथ रणनीतिक साझेदारी को लेकर समझौता किया है। इसके तहत कच्चे माल की आपूर्ति करनी है। इसमें बिलेट्स और एक्सप्रेशन शामिल है। कंपनी इन कच्चे माल की आपूर्ति अपनी सब्सिडियरी कंपनी हिंडाल्को एलमेक्स एयरोस्पेस लिमिटेड (HAAL) के जरिए करेगी। इस कच्चे माल का इस्तेमाल व्यावसायिक एयरोस्पेस ऑरिजनल इक्विपमेंट यानी ओइएम (OEM) द्वारा किया जाएगा। हिंडाल्को कंपनी के कारोबार को देखते हुए एइक्वस को आपूर्ति किए जाने वाले कच्चे माल की मात्रा काफी कम है। इसके अलावा इस कारोबार में ज्यादा समय लगता है। इंडस्ट्री के लिए तय मानकों को भी पूरा करना जरूरी होता है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एल्युमीनियम और कॉपर कारोबार में है। कंपनी का कारोबार करीब 2600 करोड़ डॉलर का है।

 

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"