देश के पहले भुगतान बैंक एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने बीमा कंपनी एचडीफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस (HDFC ERGO General Insurance) के साथ साझेदारी की है।
साझेदारी के जरिये दोनों कंपनियों ने मिल कर बीमा पॉलिसी के विस्तार की योजना के तहत नये किस्म की मच्छर रोग सुरक्षा पॉलिसी (एमडीपीपी) शुरू की है। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में वित्तीय सम्मिलन में योगदान के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बड़े वितरण नेटवर्क और एचडीएफसी ईआरजीओ की मजबूत नवाचार पॉलीसियों को एक साथ लाना है।
एमडीपीपी मच्छरों से होने वाली सात आम बीमारियों पर कवर प्रदान करेगी, जिनमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, काला-अजार, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और जीका वायरस शामिल हैं। यह उत्पाद, जो एचडीएफसी एर्गो के 'वॉलेट इंश्योरेंस पोर्टफोलियो' का हिस्सा है, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रेषण उपभोक्ताओं को 99 रुपये प्रति वर्ष की मामूली कीमत पर पेश किया जायेगा।
व्यापक उपभोक्ता अनुसंधान के बाद तैयार की गयी यह पॉलिसी वर्तमान में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 40 लाख से अधिक प्रेषण उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। उपभोक्ताओं के इस खंड में ज्यादातर प्रवासी कामगार शामिल हैं, जो आमतौर पर परिवार के अकेले कमानेवाले होते हैं। एक दिन का वेतन या वेतन हानि उन्हें बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। इस पॉलिसी के जरिये बतायी गयी किसी भी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में वेतन के नुकसान या बचत के नुकसान के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इलाज के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में भी बीमाधारक को बीमित राशि का लाभ प्रदान करने वाली एकमात्र पॉलिसी होने के कारण जेब के अनुकूल यह उत्पाद बीमा उद्योग में काफी अलग है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)