शेयर मंथन में खोजें

खराब श्रेणी में आया दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक - स्काईमेट (Skymet)

स्काईमेट (Skymet) के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, केरल के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय में एक या दो बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। विदर्भ, महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, झारखंड में हल्की बारिश की संभावना है। लक्षद्वीप पर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बिहार, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कई स्थानो पर हल्की बारिश देखी जा सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में आ गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा पर भारी से मूसलाधार बारिश दर्ज हुई। झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में भारी से मूसलाधार बारिश देखी गयी। केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखी गयी। तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण मध्य प्रदेश में कुछ स्थानो पर हल्की बारिश देखी गयी। रायलसीमा और पूर्वी बिहार पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई ।

देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर के ऊपर चक्रवात क्यार बना हुआ है और आज रात की दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर पश्चिम / उत्तर-पश्चिम दिशा में पुनरावृत्ति करेगा। इस चक्रवात से एक ट्रफ मध्य महाराष्ट्र तक विकसित है। ओडिशा तट पर एक निम्न दबाव क्षेत्र विकसित है और एक ट्रफ रेखा ओडिशा के उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक फैला हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"