शेयर मंथन में खोजें

Dee Development Engineers ने आईपीओ के लिए सेबी को दस्तावेज सौंपे

पाइपिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स (Dee Development Engineers Ltd) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से पूँजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी को दस्तावेज सौंपे हैं।

सेबी को सौंपे ड्राफ्ट रेड हेर्रिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक आरंभिक शेयर बिक्री के तहत 325 करोड़ रुपये मूल्य के नये इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रमोटर कृष्ण ललित बंसल द्वारा 79 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

मौजूदा समय में बंसल के पास कंपनी 74.74% हिस्सेदारी है। इसके अतिरिक्त कंपनी प्री आईपीओ प्लेसमेंट राउंड में 65 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। ऐसा होने पर नये निर्गम का आकार घट सकता है। सेबी को सौंपे गये दस्तावेज के मुताबिक, इक्विटी शेयरों की बिक्री से जुटाए गए धन का उपयोग ऋण के भुगतान, कार्यशील पूँजी आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम के प्रबंधन के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और इकरस कैपिटल को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है। इंजीनियरिंग कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। डी डेवलपमेंट्स एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल और गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रक्रिया उद्योगों जैसे उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान प्रदान करती है।

कंपनी की छह विनिर्माण सुविधाएँ हरियाणा के पलवल, गुजरात के अंजार, राजस्थान के बाड़मेर और थाईलैंड के बैंकॉक में हैं। इसके ग्राहकों में जेजीसी कॉर्पोरेशन, नूटर/एरिक्सन, मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, जॉन कॉकरिल एसए, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएलमित्तल एनर्जी लिमिटेड और तोशिबा जेएसडब्ल्यू पावर सिस्टम्स शामिल हैं।

(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"