शेयर मंथन में खोजें

मार्च तिमाही में 10% गिर गया भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन दर्ज किया। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक की कुल ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 12.4% रही, जो उद्योग के औसत के अनुरूप है। दूसरी ओर बैंक का शुद्ध लाभ इस दौरान साल भर पहले की तुलना में 10% कम हो गया।

बैंक ने एक बयान में तिमाही परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि कुल ऋण में आयी 12.4% की वृद्धि मुख्यतः छोटे उद्यमों (एमएसएमई), कृषि और खुदरा खंडों के कारण आयी, जबकि कॉरपोरेट ऋण में वृद्धि अपेक्षाकृत धीमी रही। चौथी तिमाही में जमा की वृद्धि भी सुस्त रही। इसमें सालाना आधार पर सिर्फ 9.5% तेजी आयी। जमा वृद्धि की अगुवाई सावधि जमा (टर्म डिपॉजिट) ने की, जिसमें साल भर पहले की तुलना में 11.5% की वृद्धि दर्ज की गयी।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता मजबूत बनी रही। चौथी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (ग्रॉस एनपीए) कम होकर 1.82% पर आ गयी, जो एक तिमाही पहले की तुलना में 25 आधार अंक कम है। इसी तरह शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (ग्रॉस एनपीए) में 6 आधार अंकों की गिरावट आयी और इनका अनुपात कम होकर 0.47% रह गया।

भारतीय स्टेट बैंक ने शुद्ध लाभ में आयी 10% गिरावट का कारण प्रावधानों में वृद्धि को बताया। बैंक के अनुसार, तिमाही के दौरान उसका प्रावधान 60 आधार अंक ऊपर रहा, जिसमें लगभग 6 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम प्रावधान शामिल था। यह प्रावधान मुख्यतः कर्मचारियों के प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन और अन्य अपेक्षित व्यय के मद्देनजर पहले से किया गया था। हालाँकि, प्रावधानों को हटा दें तो उससे पहले परिचालन से प्राप्त लाभ भी स्थिर बना रहा।

बैंक ने जानकारी दी कि उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) तिमाही के दौरान 3% पर स्थिर रहा। बैंक का कहना है कि वह वित्त वर्ष 26-27 तक एनआईएम को इसी स्तर पर बनाये रखने और परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (रिटर्न ऑन एसेट्स) को 1% के आस-पास स्थिर रखने की रणनीति पर कायम है।

सोमवार (5 मई) को भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.18% गिरकर 790.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 06 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"