
पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने गुरुवार (17 जुलाई) को अभिषेक तिवारी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। अभिषेक, अजित मेनन का स्थान लेंगे, जिसने पीजीआईएम एसेट मैनेजमेंट के साथ 7 साल का लंबा समय गुजारा है। सीईओ पद पर अभिषेक तिवारी की नियुक्ति 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।
अजित ने 7 साल के लंबे अंतराल में पीजीआईएम को एक मजबूत ब्रांड बनाने में अहम रोल निभाया है। वे 1 सितंबर के बाद से कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ बने रहेंगे और कंपनी का रणनीतिक मार्गदर्शन करेंगे। अभिषेक तिवारी भी पिछले 7 साल से ज्यादा समय से पीजीआईएम एएमसी से जुड़े हुए हैं। वे वर्तमान में कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर (सीबीओ) के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने पीजीआईएम इंडिया की विस्तार की रणनीति को आकार देने में, मजबूत साझेदारियाँ बनाने और साल-दर-साल निरंतर वृद्धि को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उनका नेतृत्व पीजीआईएम इंडिया एएमसी के म्यूचुअल फंड, पीएमएस और अल्टरनेटिव व्यवसायों में कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण रहा है।
पीजीआईएम के ग्लोबल वेल्थ के एशिया उपाध्यक्ष डेविड चांग ने इस संबंध में कहा, "हमारे व्यवसाय के बारे में अभिषेक में गहरी समझ, दूरदर्शी नेतृत्व और नयी पहल के प्रति अटूट प्रतिबद्धता है, जो उन्हें पीजीआईएम इंडिया एएमसी के अगले अध्याय में नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श व्यक्ति बनाती है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं पिछले 8 वर्षों में कंपनी का नेतृत्व करने, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए अजित का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।"
अभिषेक तिवारी ने इस अवसर पर कहा, "पीजीआईएम इंडिया एएमसी के साथ ऐसे समय में सीईओ के तौर पर जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है।" उन्होंने आगे कहा, "हम परिवर्तनकारी विकास के शिखर पर हैं और मैं अपनी अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ, ताकि हम अपने ग्राहकों और हितधारकों की बेहतरी के लिए काम कर सकें।"
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)