शेयर मंथन में खोजें

एशियाई शेयर बाजारों में लाली

आज देर शाम बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी दिख रही है। हैंग सेंग और निक्केई में 3% से अधिक की गिरावट है। कॉस्पी, स्ट्रेट्स टाइम्स, जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड की कमजोरी 2-3% के बीच है।

चुका दिया गया है अधिकांश कर्ज- यूनिटेक

यूनिटेक ने अपने कर्ज को लेकर शेयर बाजार की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह के कारोबार में यूनिटेक का शेयर भाव इन चिंताओं के बीच 14% से अधिक गिर गया था कि कंपनी म्युचुअल फंडों का कर्ज चुका पाने में असफल रही है। हालांकि बाद में यूनिटेक के शेयर भाव में तेजी आयी और 32.80 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद यह करीब 6% चढ़ कर 31.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने ईजीएम के बाद मीडिया को जानकारी दी कि म्युचुअल फंडों के एफएमपी का जो 900 करोड़ रुपये का बकाया था, उसका अधिकांश हिस्सा चुका दिया गया है। इस कर्ज की अंतिम तारीख 19 जनवरी की थी। कंपनी ने औपचारिक रूप से यह तो नहीं बताया कि कितनी रकम चुकायी गयी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 500 करोड़ रुपये की रकम 17 जनवरी तक चुका दी गयी थी, बाकी कर्ज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब इन कर्जों की अंतिम तारीखें इस वित्त वर्ष के बाद की हैं। बाजार विशेषज्ञ सलिल शर्मा का मानना है कि कंपनी की इस घोषणा से शेयर को अच्छा सहारा मिला है और यह छोटी अवधि में 35 रुपये तक जा सकता है। साथ ही उनका मानना है कि इस शेयर में आने वाली तेजी का इस्तेमाल इससे बाहर निकलने के लिए करना चाहिए।

सेंसेक्स 6 अंक चढ़ा, निफ्टी 18 अंक ऊपर

भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 6 अंकों की मजबूती के साथ 9,329 पर रहा। निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 2,846 पर बंद हुआ। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सुबह भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स गिरावट और निफ्टी मजबूती के साथ खुले और दिनभर उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। कभी बाजार में गिरावट आती, तो कभी मामूली उछाल दिखती। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 0.06% की हल्की बढ़त दर्ज कर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.55% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.137% की मामूली मजबूती आयी।  रियल्टी सूचकांक में 2%, धातु सूचकांक में 1.8%, तेल-गैस सूचकांक में 1.5% और कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1.3% की मजबूती आयी। बीएसई में पीएसयू, पावर, टीईसीके और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में हल्की की तेजी रही। आज एफएमसीजी, ऑटो, हेल्थकेयर, आईटी और बैंकिंग सूचकांक में गिरावट रही।

खरीदें बजाज ऑटो के शेयर- सेंट्रम

मौजूदा भाव- 462 रुपये
लक्ष्य भाव- 740 रुपये

सलाह- खरीदें

सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने बजाज ऑटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इस कंपनी के शेयरों का लक्ष्य भाव 740 रुपये तय किया है। बजाज ऑटो लिमिटेड की नये उत्पाद लांच करने की योजना है और फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन नये उत्पादों की वजह से कारोबारी साल 2009-10 में कंपनी के कारोबार में साल-दर-साल के आधार पर 13.5% बढ़ोतरी का अनुमान है।

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के लाभ में 157% की बढ़ोत्तरी

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर  के लाभ  में 157% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 182.58 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 70.91 करोड़ रुपये था। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"