शेयर मंथन में खोजें

इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 51.27% घटा, शेयर गिरे

इंडिया सीमेंट्स के मुनाफे में 51.27% की कमी आयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 93.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 12.48 बजे 6% की गिरावट के साथ 93.70 रुपये पर है। कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 61.91 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 127.05 करोड़ रुपये था। हालाँकि इस दौरान इंडिया सीमेंट्स की आय में बढ़ोतरी हुई है।

वेलस्पन गुजरात को 500 करोड़ का ठेका, शेयर चढ़े

वेलस्पन गुजरात को गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) की ओर से 500 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में 74.90 रुपये का उच्चतम स्तर छूने के बाद दोपहर 12.04 बजे कंपनी का शेयर भाव 7.89% की बढ़त के साथ 73.85 रुपये पर था। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि एलएसएडब्ल्यू पाइप के इस ठेके के मिलने के बाद अब कंपनी के पास 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके हो गये हैं।

सत्यम के शेयर में उछाल का सिलसिला जारी

satyam computerबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में भी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। दिन के कारोबार में एक समय 55.15 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.47 बजे करीब 10% की बढ़त के साथ 51.80 रुपये पर है। कल सत्यम के निदेशक बोर्ड ने गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया था। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एलएंडटी की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सत्यम में इसकी हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है। 

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर लुढ़के, 23% की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में दवा निर्माण क्षेत्र की कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है। सुबह के कारोबार में एक समय 134.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.35 बजे 23% की कमजोरी के साथ 144.80 रुपये पर है। इससे पहले बीएसई में मंगलवार के कारोबार में भी ग्लेनमार्क का शेयर 181.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 7.22% की गिरावट के साथ 188.15 रुपये पर रहा था। ग्लेनमार्क फार्मा के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में 70.9% की कमी आयी है। 

...तो सेबी के लिए मामला बनता है

पृथ्वी हल्दिया, एमडी, प्राइम डेटाबेस

बाजार में कभी हर निवेशक के पास एक बराबर सूचनाएँ नहीं होती हैं। अगर आप खुद अपनी खोजबीन और शोध (रिसर्च) करके कुछ सूचनाएँ हासिल करते हैं और उसके आधार पर निवेश का कोई फैसला करते हैं, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन अगर किसी को कोई अतिरिक्त जानकारी खुद कंपनी से मिली है, या उसने गलत साधनों का इस्तेमाल करके कंपनी से वह सूचना निकाल ली है और उसके आधार पर उसने कोई सौदा या निवेश किया है तो यह इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख