आज बाजारों के मजबूत खुलने की संभावना
अनीता गांधी, संस्थागत बिक्री प्रमुख, अरिहंत कैपिटल
कल दुनिया भर के शेयर बाजारों ने अच्छी वापसी की है और सिंगापुर निफ्टी भी ऊपर चल रहा है। इन संकेतों की वजह से हमारे शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता है कि गिरावट का रुझान खत्म हो गया है। वैसे भी आम तौर पर बाजारों में कई दिनों के गिरावट के बाद एक वापस उछाल आती ही है।