भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई सेंसेक्स ने 9 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया और यह 321 अंकों की कमजोरी के साथ 8,779 पर रहा। निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 2,706 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार बुधवार सुबह गिरावट के साथ खुले और दिनभर कमजोरी बनी रही। आज बीएसई सेंसेक्स 3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.97% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.93% की कमजोरी आयी। धातु सूचकांक में 4%, पावर सूचकांक में 3.9%, बैंकिंग सूचकांक में 3.9%, तेल-गैस सूचकांक में 3.8%, रियल्टी में 3.6%, टीईसीके में 3.1% और कैपिटल गुड्स में 3% की गिरावट आयी। बीएसई में पीएसयू, हेल्थकेयर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सूचकांक में 1% से अधिक की गिरावट रही। आज केवल एफएमसीजी सूचकांक में हल्की मजबूती आयी।