शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा के शेयरों में तेजी

बीएसई में शुक्रवार के कारोबार में सन फार्मा के शेयरों में तेजी का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज दिन के कारोबार में 1087 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.10 बजे 2.27% की बढ़त के साथ 1065 रुपये पर था। सन फार्मास्युटिकल्स ने इजराइली दवा कंपनी टारो फार्मास्युटिकल्स के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने सन फार्मा के साथ विलय के लिए 15 डॉलर प्रति शेयर नकद की माँग की थी।

सत्यम मामले पर प्राइस वाटरहाउस की चुप्पी जारी

ऑडिट फर्म प्राइस वाटरहाउस ने सत्यम के मामले में एक ताजा बयान जारी किया है, लेकिन इसमें भी सत्यम के घोटाले पर कोई रोशनी डालने के बदले इसने चुप्पी ही साधे रखी है। इसने अपने बयान में कहा है कि "पिछले दो दिनों में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के खातों में कथित अनियमितताओं के बारे में मीडिया में काफी खबरें छपी हैं। प्राइस वाटरहाउस वैधानिक रूप से सत्यम की ऑडिटर है। प्राइस वाटरहाउस ने ऑडिटिंग मानकों के मुताबिक ही कंपनी की ऑडिटिंग की और इसमें ऑडिटिंग के लिए उचित सबूतों को ही आधार बनाया गया।" 

महँगाई दर घट कर 5.91%

महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 27 दिसंबर 2008 को खत्म हुए हफ्ते में यह घट कर 5.91% रह गयी है। पिछले साल ठीक इसी हफ्ते में यह 3.83% रही थी। 20 दिसंबर 2008 को खत्म हुए हफ्ते में महँगाई दर 6.38% दर्ज की गयी थी।

जारी है सत्यम के गिरने का सिलसिला

सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर ने बीएसई में शुक्रवार के कारोबार में पिछले 52 सप्ताह का अपना सबसे निचला स्तर बनाया है। आज सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 71% गिर कर 11.50 रुपये तक चला गया। हालांकि इस समय इसकी गिरावट में कुछ कमी आयी है और दोपहर 12.29 बजे यह 45.3% की गिरावट के साथ 21.85 रुपये पर था। गौरतलब है कि तत्कालीन चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा जालसाजी की स्वीकारोक्ति के बाद बुधवार को बीएसई में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर भाव में 77.69% की गिरावट आ गयी थी और यह 39.95 रुपये पर बंद हुआ था।

बायबैक प्रस्ताव को ऑस्टिन के निदेशक मंडल का अनुमोदन

ऑस्टिन इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम दर से 4.5 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदने का फैसला लिया है। ऑस्टिन ने इसके लिए 2.92 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि लगाने का निर्णय लिया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"