भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद
भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 276 अंकों की मजबूती के साथ 9,323 पर रहा। निफ्टी में 91 अंकों की बढ़त के साथ 2,828 पर बंद हुआ। सकारात्मक मिले वैश्विक संकतों के मद्देनजर कारोबारी हफ्ते अंतिम भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले और दिनभर शेयर बाजार में यह बढ़त बनी रही। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 3% की उछाल दर्ज कर बंद हुआ। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.07% की मामूली मजबूती आयी। तेल-गैस सूचकांक में 5%, पावर सूचकांक में 4%, धातु सूचकांक में 3.4% और पीएसयू सूचकांक में 2.4% की मजबूती आयी। बीएसई में बैंकिंग, टीईसीके, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी सूचकांक में 1% से अधिक की तेजी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज केवल रियल्टी सूचकांक में 2.4% की गिरावट रही।
बजाज ऑटो(स्टैडअलोन) के लाभ में 22% की कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 166 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 214 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 2141 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2544 करोड़ रुपये थी।