राजीव रंजन झा
“चाहे जो भी हो गया, तुम राजाओं के राजा हो। हमें उम्मीद है कि तुम अपना खोया वैभव फिर से पा लोगे।“ यह लिखा गया है कॉर्पोरेट भारत के आज के सबसे बड़े खलनायक बी रामलिंग राजू के बारे में। पढ़ कर ताज्जुब हो रहा है! यकीन न हो तो आज का हिंदुस्तान टाइम्स उठा कर देख लें, जिसमें बाकायदा ऐसे एक बैनर की तस्वीर छापी गयी है। यह बैनर लगा है हैदराबाद से 400 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में राजू परिवार के पैतृक गाँव गरगपरु में, जिस पर दोनों राजू भाइयों की फोटो भी छपी है। राजू की गिरफ्तारी से इस गाँव के लोग इतने उदास हैं कि उन्होंने मकर संक्रांति का पर्व भी नहीं मनाया।